चिरंजीवी ~ फ़िल्म विश्वंभरा के बाद अपनी अगली फ़िल्म करने को तैयार चिरंजीवी ! मिलाया इस निर्देशक से हाथ ….
मेगास्टार चिरंजीवी की इन दिनों आने वाली फ़िल्म “विश्वंभरा” आज कल सुर्ख़ियों में चल रही है फ़िल्म में तृषा कृष्णन भी अभिनेता के साथ मुख्य भूमिका में है
इस फ़िल्म को लेकर हर दिन एक नयी चर्चा सामने आरही है अभिनेता के फ़ैन्स में काफ़ी उत्साह देखने को भी मिल रहा है कहा जाता है कि जनवरी में आने वाली यह फ़िल्म काफ़ी धूम मचाने वाली है
वही इस बीच अभिनेता की अगली फ़िल्म को लेकर कुछ चर्चायें सोशल मीडिया में तेज़ी से फैल रही है कहा जाता है कि उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म को लेकर कुछ योजनाएँ बना ली है
वशिष्ठ द्वारा निर्देशित फ़िल्म “विश्वंभरा” जो की २५ जनवरी को आने वाली है अभिनेता चिरंजीवी अभी उसकी शूटिंग में व्यस्त है ।
इस फ़िल्म के आधिकारिक तौर पर चिरंजीवी ने अभी तक किसी और प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है
लेकिन चर्चा यह है कि “मेगास्टार चिरंजीवी” ने तमिल निर्देशक “मोहन राजा” के साथ अपनी अगली फ़िल्म तय कर ली है
वही चर्चा में यह भी कहा जा रहा है कि उनकी बेटी “सुष्मिता” इस फ़िल्म का निर्माण करेंगी ।
रिपोर्ट्स के अनुसार ,- लेखक बीवीएस रवि ने एक पटकथा लिखी और इसे चिरंजीवी को सुनाई। अभिनेता चिरंजीवी को स्क्रिप्ट पसंद आयी। हालांकि उन्होंने उसपे कुछ बदलाव की लिए कहा।
स्क्रिप्ट में बदलाव करने के बाद फाइनल स्क्रिप्ट को लेखक बीवीएस रवि चिरंजीवी के पास ले गये। चिरंजीवी ने इस स्क्रिप्ट पर हाँ कह दी।
पटकथा लेखक बीवीएस ने रवि ने मोहन राजा के साथ लिखी थी। वही मोहन राजा ने इस फ़िल्म पर कम करने की कुछ योजनाये भी बना ली।