अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
इल्जाम है की fitness influencer रजत दलाल ने छात्र को अगवा किया और उसके साथ मारपीट भी की इसके साथ छात्र के मुह पर गोबर लगाया और छात्र के बेहोश होने पर उसके मुह पर पेशाब किया |
छात्र की शिकायत पर खुला मामला
छात्र ने रजत दलाल को साझा करते हुए एक विडिओ अपलोड की | रजत दलाल के चंगुल से किसी तरह से बचने के बाद छात्र ने विडिओ अपलोड किया जिस स इस मामले का खुलासा हुआ |
मिली जानकारी के मुताबिक कार मे छात्र के साथ मारपीट और उसके साथ दरिंदगी का मामला सामने आरहा है
मिली हुई जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के साबरमती इलाके मे रहने वाले छात्र ने जाने माने बॉडी बिल्डर रजत दलाल के खिलाफ साबरमती पुलिस स्टेशन मे अपहरण करने के बाद मारपीट और दरिंदगी की शिकायत दर्ज कराई |
मामले की सुरुआत इंस्टाग्राम की पोस्ट से हुई
मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की छात्र ने जिम की एक सेल्फ़ी दलाल को साझा करते हुए अपलोड की जिसमे लिखा हुआ था , ” प्रतिदिन आपका चेहरा देखने से मेरा दिन खराब हो जाता है ” मामले की सुरुआत यही से हुई दलाल ने उसका पता लगाया और उसे अगवा कर उसके साथ दरिंदगी की |
रजत दलाल द्वारा किया गया दुष्कर्म
गौशाला मे गोबर और सौचालय साफ कराने का आरोप और छात्र को चाप्पलों से पीटा | दलाल ने उसे धमका और डरा कर फ्लैट का सौचालय साफ करने के लिए मजबूर किया |
बाद मे दलाल ने उसे उसके घर के पास के पास छोड़ दिया और उसकी माँ को भी फोन पर धमकाते हुए अपने ऊंचे संबंधों के बारे म बताया |
रजत दलाल द्वारा दी गई धमकी
छात्र की माँ को फोन कॉल कर के रजत दलाल ने धमकाया और कहा की मेरे संबंध बहुत उपर तक है पुलिस मेरे जेब मे रहती है , आपका बीटा छोटा थ इसलिए जींद छोड़ रहा हु वरना इसे जान से मार देता मै | मै हरियडा का जाट हु मेरी पहुच बहुत उपर तक है ,पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती |
साबरमती कानूनी कार्यवाई
पीड़ित ने घटना के बाद साबरमती पुलिस स्टेशन पर शिकायत की और मामले को बिना नजरंदाज किए साबरमती पुलिस ने रजत दलाल के साथ उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया |