बुरी खबर, ईरान राष्ट्रपति विमान हादसे के बाद अब इस उपराष्ट्रपति की विमान हादसे मे मौत
कुछ दिन पहले की बुरी खबर थी, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईशी का हेलिकाप्टर क्रैश होने के कारण उनकी दुखद मौत हो गई थी| ऐसी ही एक और खबर सामने आई है जिसमे,- पूर्वी अफ्रीकी के मलावी देश के उपराष्ट्रपति को लेकर जा रहा सैन्य विमान हड़शे का शिकार बना| बताया गया है की विमान मे उपराष्ट्रपति समेत पूरे 10 लोग सवार थे जिसमे की सभी की मौत हो गई है| राष्ट्रपति भवन से मिली सूचना मे बताया जा रहा है की विमान का मलबा मिल गया है और बताया जा रहा है की किसी की भी जीवित होने की कोई संभवना नहीं है|
हादसे की वजह खराब मौसम
वर्तमान राष्ट्रपति ने बताया की हवाई यतायक नियंत्रक ने खराब मौसम की वजह से विमान को मजूजू हवाई अड्डे पर उतरने को मना किया और विमान को वापस लिलोंग्वे की ओर मुड़ने के लिए कहा| इसके बाद विमान का हवाई यतायक नियंत्रक से संपर्क टूट गया और विमान रडार से गायब हो गया| बाते गया है की विमान मे सात यात्री और तीन सदस्य सैन्य चालक दल के सवार थे|
उपराष्ट्रपति चिलिमा के साथ आठ अन्य लोग को लेकर विमान दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सुबह के 9:17 बजे रावण हुआ था| रावना होने के करीब 45 मिनट के बाद 370 किलोमीटर दूर मजूजू अन्तराष्ट्रिय हवाई अड्डे पर उतरना था|
12 से 20 घंटे तक चली विमान के मालबे की खोज के बाद मिल मलबा| राष्ट्रपति चकरेवा ने टेलीविजन पर आके सबको सूचना देते हुए कहा की विमान हादसे मे कोई भी जीवित नहीं बचा है|